Advertisment

किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, बोले- जब तक कानून वापसी नहीं तब घर वापसी नहीं

author-image
Arvind Kumar
New Update
किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, बोले- जब तक कानून वापसी नहीं तब घर वापसी नहीं
Advertisment
चंडीगढ़। इनेलो नेता ओमप्रकाश चौटाला इन दिनों आंदोलनरत किसानों से मिलकर किसान आंदोलन को मजबूती देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को कितलाना टोल पर पहुंचे और किसान आन्दोलन को संबल प्रदान किया। publive-image उन्होंने कहा कि तीन काले कानूनों के माध्यम से सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है। सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां बना रही है। किसान किसी भी हालत में किसान विरोधी नीतियों को स्वीकार नहीं करेंगे और सरकार जब तक तीन काले कानून वापिस नहीं ले लेती, तब तक आन्दोलन यूँ ही चलता रहेगा।
Advertisment
publive-image उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी और उसके सभी कार्यकर्ता किसानों के हितों के लिए हमेशा किसानों के साथ खड़े रहेंगे और कोई भी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेंगे। इनेलो के सभी कार्यकर्ता जननायक देवीलाल के सच्चे सिपाही हैं और हर मोर्चे पर लड़ना व जीतना जानते हैं। publive-imageइनेलो नेता ने कहा कि किसानों का धरना प्रदर्शन व आंदोलन दिनोंदिन मजबूत हो रहा है, जिसके चलते सरकार को तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ेगा। किसानों की उम्मीद और हौंसलों के आगे सरकार को झुकना ही पड़ेगा। -
haryana-latest-news-in-hindi inld-leader-op-chautala op-chautala-kitlana-toll
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment