COVID19 Update: एक दिन में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले, 3,523 की मौत

By  Arvind Kumar May 1st 2021 10:07 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है।

COVID19 Update: एक दिन में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले, 3,523 की मौत

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हो गया है।

आज से 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है। हालांकि कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए फिलहाल टीकाकरण शुरू नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द ही इन राज्यों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी और यहां पर लोगों की वैक्सीनेशन की जा सकेगी।

COVID19 Update: एक दिन में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले, 3,523 की मौत

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के नाम पर साइबर ठग हुए सक्रिय, हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

यह भी पढ़ें- शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस

vImplement strict containment measures to limit coronavirus spread: MHA to States

इस बीच कोरोना के मामलों का वक्त पर पता लगाने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 19,45,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए। अभी तक भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 28,83,37,385 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post