एक दिन में कोरोना के 22,771 नए केस आए सामने, कुल पॉजिटिव मामले 648315 हुए

By  Arvind Kumar July 4th 2020 12:32 PM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में COVID19 के 22,771 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं इस दौरान भारत में 442 मौतें हुई हैं। ऐसे में अब 235433 सक्रिय मामलों, 394227 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित, 18655 मौतों सहित पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 648315 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह दी।

वहीं कोरोना से रिकवर होने के दर में भी बढ़ोतरी हुई है। अब यह 60.80% तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 14,335 रोगी संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,94,227 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,35,433 सक्रिय मामले हैं।

गौर हो कि कोरोना महामारी से सर्वाधिक महाराष्ट्र राज्य प्रभावित है। यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 6,364 मामले दर्ज किये गए और 198 लोगों की मौत हुई।

India reports highest single-day spike of 22,771 new COVID19 cases

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है। यहां संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 4,329 बढ़कर 102,721 पर पहुंच गई है।

---PTC NEWS---

Related Post