देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, डरा रहा मौत का आंकड़ा

By  Vinod Kumar January 21st 2022 10:42 AM -- Updated: January 21st 2022 04:03 PM

Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी एक बार फिर से विराल रूप धारण कर रही है। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 47 हजार 254 नए केस सामने आए हैं और 703 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 20 लाख 18 हजार 825 हो गई है। वहीं, इस महामारी से अब तक 4 लाख 88 हजार 396 लोगों की मौत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 51 हजार 777 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 60 लाख 58 हजार 806 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके  है।

ओमिक्रोन ने बढ़ाई चिंता

देशमें अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 9 हजार 692 लोग संक्रमित हो चुके हैं. ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वैक्सीन की 160 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 70 लाख 49 हजार 779 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 160 करोड़ 43 लाख 70 हजार 484 डोज़ दी जा चुकी हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में अभी कोरोना वायरस के आंकड़े और तेजी से बढ़ेंगे। इसके लिए भारत को तेजी से अपने वैक्सीनेशन अभियान को चलाना होगा।

 

Related Post