काबुल से 120 भारतीयों को लेकर जामनगर पहुंचा वायुसेना का विमान

By  Arvind Kumar August 17th 2021 11:52 AM

नई दिल्ली। भारतीय अधिकारियों को लेकर काबुल से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का C-17 विमान गुजरात के जामनगर में लैंड किया है। इसमें करीब 120 भारतीयों को वापस लाया गया है।

इसमें ज्यादातर दूतावास के कर्मचारी शामिल है। कर्मचारियों को कल देर शाम हवाई अड्डे के सुरक्षित इलाकों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया था। आज सुबह उन्हें C-17 विमान के जरिए देश पहुंचाया गया।

Indian Air Force C-17 aircraft carrying over 120 Indian officials, returning from Kabul, lands in Gujaratविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यह फैसला किया गया है कि काबुल में भारत के राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को मौजूदा हालात के मद्देनजर तत्काल देश वापस लाया जाएगा।

Afghanistan: Kabul airport reopens as additional US troops landवहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि अफगानिस्तान से जो भारतीय आना चाहते हैं वे सुरक्षित स्थान पर हैं। उन्हें एक-दो दिन में भारत वापस लाया जाएगा।

Related Post