उरी जैसी साजिश को सेना ने किया नाकाम, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर...3 जवान शहीद

By  Vinod Kumar August 11th 2022 10:32 AM

स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय सेना ने आतंकियों के खतरनाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। राजौरी में भारतीय सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। ये आतंकी उरी जैसा हमला करने की फिराक में थे, लेकिन भारतीय सेना ने इन्हें मुठभेड़ में मार गिराया। राजौरी के दरहाल इलाके में परगल स्थित सेना कैंप की बाड़ से इन आतंकियों ने ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलना शुरू हो गई। इस कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए और भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। वहीं, ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि दारहल थाने से 6 किलोमीटर दूर दूसरी पार्टियों को भी कैंप की ओर रवाना किया गया है। दो आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। वहीं, कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को लगभग 12 घंटे चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने लतीफ राथर समेत लश्कर ए तौयबा के तीन दहशतगर्दों को मार गिराया। लतीफ राथर कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी राहुल भट और कश्मीरी अभिनेत्री अमरीन भट समेत कई नागरिकों की हत्या में शामिल था। इसके अलावा पुलवामा में 30 किलो आईईडी बरामद कर सुरक्षा बलों ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था। आपको बता दें कि 2016 में उरी में पाकिस्तान से आए जैश ए मोहम्मद के चार आतंकियों ने आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया था। इसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। जबकि कई जवान जख्मी हुए थे। सुरक्षाबलों ने हमला करने वाले चारों आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसके जवाब में भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए थे।

Related Post