पुतिन के जंग के ऐलान से हिल गया भारतीय शेयर बाजार, चंद मिनटों में डूबे निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये

By  Vinod Kumar February 24th 2022 12:17 PM

Share Market Crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ आज अहले सुबह जंग का ऐलान कर दिया। जंग की आशंका से पहले ही सहमे बाजार को तगड़ा झटका लगा और गुरुवार को खुलते ही शेयर मार्केट बिखर गया। सेंसेक्स ने 13 सौ अंक से ज्यादा की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।

घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। इस गिरावट में निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। बाजार प्री-ओपन सेशन में ही बता रहा था कि आज भारी बिकवाली होने वाली है। प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 1,800 अंक यानी 3.15 फीसदी से भी ज्यादा गिरा हुआ था।

एनएसई निफ्टी भी 500 अंक से ज्यादा के नुकसान में था। जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 13 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में रहा। सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 55,750 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था। निफ्टी 350 अंक से ज्यादा गिरकर 16,700 से भी नीचे आ चुका था।

Indian stock market crashed due to war situation between Russia and Ukraine

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल शेयर बाजारों में घबराहट है। इसीलिए भारतीय बाजारों पर दबाव है। मौजूदा समय में नए निवेश से फिलहाल बचना चाहिए। अगले कुछ और दिन बाजारों पर दबाव रह सकता है। ऐसे में निवेशकों को फिलहाल वेट एंड वॉच स्ट्रैटेजी पर काम करना चाहिए. अगर शेयर खरीदना चाहते है तो बिना कर्ज वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगा सकते है।

'Kyiv international airport has fallen'

Related Post