एक्टिव हुई जाट आरक्षण समिति, गिरफ्तार युवाओं की रिहाई के लिए आंदोलन की चेतावनी

By  Arvind Kumar November 9th 2019 03:46 PM -- Updated: November 9th 2019 03:49 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) वर्ष 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के आरोपों में जेलों में बंद युवाओं की रिहाई के लिए अब मांग उठनी शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में शनिवार को सोनीपत के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जाट आरक्षण समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान जाट आरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने सरकार में आने से पहले वायदा किया था कि सभी युवाओं को रिहा किया जाएगा लेकिन अभी तक इस पूरे मसले में दुष्यंत चौटाला का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

Jat Meeting 2 एक्टिव हुई जाट आरक्षण समिति, युवाओं की रिहाई के लिए आंदोलन की चेतावनी

बैठक में फैसला लिया गया कि पहले एक प्रतिनिधिमंडल दुष्यंत चौटाला से मुलाकात करेगा। अगर वहां पर कोई सहमति नहीं बनी तो दिसंबर में एक महापंचायत कर फरवरी माह में धरने प्रदर्शन दोबारा शुरू किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : ज्यादा दिन जेल से बाहर नहीं रह पाएगी हनीप्रीत?

---PTC NEWS---

Related Post