आज से चार दिनों तक 24 घंटे खुला रहेगा ज्वालामुखी मंदिर

By  Arvind Kumar April 11th 2019 12:18 PM -- Updated: April 11th 2019 12:24 PM

ज्वालामुखी। (पंकज शर्मा) विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर आज से चार दिनों तक 24 घंटे खुला रहेगा। मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर छठे, सातवें, आठवें और नौवेंं नवरात्रे को 24 घंटे के लिए दर्शनों के लिए खुला रहेगा।

Jwalaji Temple भक्त कभी भी कर सकते हैं मां ज्वाला के दर्शन

आपको बता दें कि इन नवरात्रों में हर साल हजारों श्रद्धालु मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन करने के लिए आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आज से चार दिनों तक मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। केवल आरती के समय ही मंदिर बंद रखा जाएगा।

मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी श्रद्धालुओं को लाइनों में लगाकर ही दर्शन करवाए जा रहे हैं जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े l

यह भी पढ़ेंमंदिर-गुरुद्वारा जमीन विवाद में सैनी का हाथ, मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप

Related Post