यूपी का कचौड़ी वाला निकला करोड़पति, ऐसे हुआ खुलासा

By  Arvind Kumar June 25th 2019 06:20 PM

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में कचौड़ी का कारोबार करने वाला शख्स करोड़पति निकला। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब इंटेलीजेंस ब्यूरों को इसकी शिकायत मिली। शिकायत पर अधिकारी जांच में जुट गए। सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कई दिन तक कचौड़ी वाले की दुकान पर नजर रखी, जिसके बाद अनुमान लगाया कि इस शख्स का सालाना टर्नओवर 60 लाख रुपए से अधिक है। वह पिछले 10 सालों से कचौड़ी व समोसे का काम कर रहा है।

Kachori यूपी का कचौड़ी वाला निकला करोड़पति, ऐसे हुआ खुलासा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जांच अफसरों का दावा है कि प्राथमिक जांच में ही 60 लाख टर्न ओवर सामने आया है, लेकिन विस्तृत जांच में सालाना टर्न ओवर एक से डेढ़ करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। लाखों में कारोबार होने के बावजूद कारोबारी ने अपना व्यापार जीएसटी में पंजीकृत नहीं कर रखा था। जिस कारण वाणिज्य विभाग ने कारोबारी को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ेंमेहुल चोकसी जल्द लाया जाएगा भारत, एंटिगुआ की नागरिकता होगी रद्द

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post