कौशल्या डैम का जलस्तर बढ़ा, फ्लड हाई अलर्ट जारी

By  Arvind Kumar August 19th 2019 08:57 AM

पंचकूला। (उमंग श्योराण) कौशल्या डैम में बढ़ते जलस्तर के कारण फ्लड हाई अलर्ट वार्निंग जारी की गई है। पंचकूला के कौशल्या बांध में जलस्तर 476.2 मीटर तक बढ़ गया है जबकि बांध की की क्षमता 478.0 मीटर की है। 478.0 मीटर तक जलस्तर के पहुंचने पर डैम के फ्लड गेट खोले जाएंगे। अगर डैम के सभी गेट खोले जाते हैं तो तबाही मच सकती है। आपको बता दें कि पिछले साल भी कौशल्या डैम में छोड़े पानी ने तबाही मचाई थी। उस समय बाढ़ के पानी में छह घर बह गए थे। [caption id="attachment_330116" align="aligncenter" width="527"]Flood 1 कौशल्या डैम का जलस्तर बढ़ा, फ्लड हाई अलर्ट जारी[/caption] पंचकूला सिंचाई विभाग के एक्सईयन ने पंचकूला उपायुक्त को इस बाबत सूचना दे दी है। साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्टेशन न छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा पंचकूला तहसीलदार को प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी करवाने के भी आदेश दिए गए हैं। यह भी पढ़ेंकेरल में बाढ़ का कहर, अब तक 88 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लापता

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post