किन्नौर हादसा: अब तक 13 शव बरामद, 13 घायलों को किया रेस्क्यू

By  Arvind Kumar August 12th 2021 10:39 AM

शिमला: किन्नौर में भूस्खलन की चपेट में आए लोगों को रेस्क्यू करने का कार्य आज घटना के दूसरे दिन भी जारी है। अब तक 13 शव बरामद हुए हैं और 13 लोग घायल हैं। वहीं बस का मलबा मिल गया है। बस में सवार लोगों की संख्या का सही अंदाजा नहीं लग पा रहा है।

Kinnaur landslide: Death toll rises to 13, rescue operation underway

बताया जा रहा है कि करीब 50 लोग मलबे की चपेट में आए थे और बस में 25 से 30 के करीब यात्री सवार बताए जा रहे थे। बहरहाल रेस्क्यू का कार्य लगातार जारी है। आज रेस्क्यू के लिए आर्मी के दो हेलीकॉप्टर भी पहुंच रहे हैं। वहीं आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें पिछले कल से ही रात व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- हुड्डा बोले- सरकार ने युवाओं को कॉपी, किताब और कलम छोड़कर आंदोलन करने को किया मजबूर

यह भी पढ़ें- फिर नए विवाद में घिरी भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर तक रेस्क्यू ऑपरेशन काफी हद तक पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री आज खुद घटनास्थल के लिए रवाना होंगे। घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अनुराग ठाकुर ने दुख जताया है। साथ ही राज्य को पूरी सहायता का भरोसा दिया है।

Related Post