Unlock प्रक्रिया शुरू: जानें Tricity में आज से क्या खुलेगा, क्या बंद है?

By  Arvind Kumar June 8th 2021 10:35 AM

चंडीगढ़। कोरोना के मामलों में कमी के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी के चलते कई गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है। मोहाली में लॉकडाउन में काफी ढील दी गई है। अब सभी दुकानें शाम पांच बजे के बजाए 6 बजे तक खुल सकेंगी। वहीं शनिवार को लॉकडाउन कर्फ्यू नहीं होगा।

मोहाली में स्पोर्ट्स स्टेडियम खुलेंगे, जिम अगले सप्ताह से 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे, रेस्टोरेंट अगले स्पताह से 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे। वहीं अस्पताल और पेट्रोल पंप 24 घंटे खोल सकेंगे। अभी शॉपिंग माल और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। शाम सात बजे के बाद नाइट कर्फ्यू के बाद दुकानें बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ेंनिजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने के मामले में अकाली दल ने स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर दिया धरना

यह भी पढ़ेंगुरमीत राम रहीम 24 घंटे में पॉजिटव से हुए नेगिटिव

Coronavirus Punjab Unlock 4 | Chemist Shops and Hospitals to Open 24 hoursवहीं चंडीगढ़ में सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक सभी दुकाने खोलने की अनुमति दी गई है। शाम 6 बजे से सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। बार्बर शॉप्स और सैलून हेयर कटिंग के लिए खोल दिए गए हैं। होल्टल, रेस्टोरेंट्स और इंटिंग प्वाइंटस में किचन खोलने की परमिशन है जहां से रात 10 बजे तक होम डिलीवरी की जा सकती है। वहीं स्पोर्ट्स कॉंपलेक्स खोल दिए गए हैं। जिम, स्पा, मसाज सेंटर अभी बंद हैं।

COVID lockdown : Delhi ,Madhya Pradesh ,Maharashtra to unlock gradually from June 01, says CMsउधर पंचकूला में दुकाने सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। जरूरी सर्विसेज की दुकानें सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी। मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। रेस्टोरेंट, होटल, बार और क्लब सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे। 50 प्रतिशत कैपेसिटी एरिया में लोग को बिठाकर खाना खिला सकेंगे। बैंक्वेट हॉल व अन्य जगहों पर शादी समारोह कर सकेंगे, हालांकि कार्यक्रम में 21 लोग ही शामिल होंगे। कॉरपोरेट ऑफिस 50 फीसदी कर्मचारी के साथ खुलेंगे। वहीं मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे।

Related Post