मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन, कहा- नौकरी पर वापस नहीं लिया तो उतरेंगे सड़क पर

By  Arvind Kumar December 11th 2019 10:04 AM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद सेक्टर 6 स्थित पॉलीमर कंपनी ने ले ऑफ के नाम पर 46 परमानेंट मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया है। इसके खिलाफ सीटू के आह्वान पर सभी मजदूरों ने उप श्रम आयुक्त के सेक्टर 12 स्थित कार्यालय का घेराव किया। मजदूरों ने उप श्रम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है और चेताया है कि अगर जल्द मजदूरों को वापस नहीं लिया गया तो मजदूर अपने हकों के लिये सड़कों पर उतरेंगे। [caption id="attachment_368256" align="aligncenter" width="700"]Laborer Protest 2 मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन, कहा- नौकरी पर वापस नहीं लिया तो उतरेंगे सड़क पर[/caption] सीटू के उपप्रधान वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि पिछले 5 सालों से कंपनी के प्रबंधकों ने मिल कमेटी द्वारा प्रस्तुत मजदूरों की मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया। लंबित मांगों को पूरा करने के बजाए मजदूरों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधकों के द्वारा तानाशाही का रवैया अपनाया जा रहा है। मजदूरों को डीए की किश्त का भुगतान तथा इस वर्ष का दिवाली का गिफ्ट और बोनस तक नहीं दिया गया। रेगुलर मजदूरों को काम से निकालकर उनके स्थान पर कैजुअल मजदूरों से फैक्ट्री का काम चलाया जा रहा है। जो किसी भी तरह से उचित नहीं है। यह भी पढ़ें: 15 तक हरियाणा बीजेपी को मिल जाएगा नया अध्यक्ष, क्या बराला को ही मिलेगी कमान? ---PTC NEWS---

Related Post