किन्नौर में भूस्खलन, 9 पर्यटकों की मौत, पुल टूटने के साथ ही कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान

By  Arvind Kumar July 25th 2021 04:02 PM

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में भूस्खलन की चपेट में आने से 9 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। जानकारी के मुताबिक किन्नौर जिले में बटसेरी के गुंसा के पास चट्टानें गिरने से यह हादसा पेश आया है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की घोषणा

यह भी पढ़ें- किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, बोले- जब तक कानून वापसी नहीं तब घर वापसी नहीं

कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन सादिक, एसपी एसआर राणा भी मौके पर मौजूद हैं। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

Related Post