कोरोना से ठीक हो रहे लोगों में दिमागी बीमारी का खतरा, स्टडी में खुलासा

By  Arvind Kumar November 15th 2020 04:37 PM -- Updated: November 15th 2020 04:41 PM

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से ठीक हो रहे लोगों को दिमागी बीमारी का खतरा है! इस बात का खुलासा एक स्टडी में हुआ है। द लांसेट साइकियाट्रिक जर्नल में छपी इस स्टडी के मुताबिक कोरोना से ठीक हुए करीब 20 फीसदी लोग 90 दिनों के अंदर साइकियाट्रिक डिसऑर्डर का शिकार हुए हैं।

Latest Research On Coronavirus कोरोना से ठीक हो रहे लोगों में दिमागी बीमारी का खतरा, स्टडी में खुलासा

वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद हो रही मानसिक बीमारी के नए इलाज की पहचान जल्द की जानी चाहिए। साथ ही इस वायरस का भी कारगर इलाज जल्द ढूंढा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान

Latest Research On Coronavirus कोरोना से ठीक हो रहे लोगों में दिमागी बीमारी का खतरा, स्टडी में खुलासा

गौर हो कि कोरोना सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। इसलिए कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को ज्यादा खतरा है। लेकिन जो लोग इस वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे उन्हें अब सचेत होने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- Pfizer Vaccine को लेकर वॉलंटियर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Latest Research On Coronavirus कोरोना से ठीक हो रहे लोगों में दिमागी बीमारी का खतरा, स्टडी में खुलासा

भारत में अब तक लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 88,14,579 पहुंच गई है। वहीं अब तक देश में 1,29,635 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।

Related Post