नहर का किनारा टूटा, 900 एकड़ कृषि भूमि पानी-पानी

By  Arvind Kumar November 21st 2019 02:06 PM

रोहतक। (अंकुर सैनी) रोहतक से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर बसे महम कस्बे के किसानों की देर रात को मुश्किलें बढ़ गई। क्योंकि गांव खरखड़ा-भलमबा के बीच से बहने वाली भिवानी ब्रांच की नहर का किनारा रात के समय टूट गया। नहर का किनारा टूटने से किसानों में हड़कंप मच गया क्योंकि नहर से सटे सभी खेतों में पानी भर गया। देर रात को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर हालातों का जायजा भी लिया, लेकिन नहर का पानी रोकने में सफल नहीं हो पाए।

Canal Leakage नहर का किनारा टूटा, 900 एकड़ कृषि भूमि पानी-पानी

किसानों की माने तो नहर के पानी से करीब 900 एकड़ कृषि भूमि पानी-पानी हो गई। हालांकि खेतों में धान की फसल की कटाई हो चुकी थी, लेकिन पानी ज्यादा भरने के कारण रबी की फसल की बिजाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसानों में रोष भी देखने को मिला है। किसानों ने कहा कि नहर रात को टूटी थी, लेकिन 13 से 15 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन पानी को नहीं रोक पाया। पानी को रोकने के लिए किसान खुद जेसीबी मशीन व सैंड बैग का सहारा लेकर नहर की टूटी पटरी में लगा रहे हैं, ताकि पानी को रोका जा सके। फिलहाल सिंचाई विभाग पानी पर काबू पाने के प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ेंस्कूल में मिड-डे-मील बनाते वक्त फटा कुकर, छात्रा व एक अन्य घायल

---PTC NEWS---

Related Post