भारत में 102 दिनों के बाद कोरोना के नए मामले 40,000 से कम रिपोर्ट हुए

By  Arvind Kumar June 29th 2021 11:02 AM -- Updated: June 29th 2021 11:03 AM

नई दिल्ली। देश में अब कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में COVID19 के 37,566 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,16,897 हो गई है। वहीं 907 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,97,637 हो गई है।

Coronavirus: India's COVID-19 Recovery Rate increases to 96.66 percentबता दें कि भारत में 102 दिनों के बाद कोरोना के नए मामले 40,000 से कम रिपोर्ट हुए हैं। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,659 है जो कि लगातार कम हो रही है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.82% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12% है।

यह भी पढ़ें- अब सीधे खाते में आएगी सरसों के तेल पर मिलने वाली सब्सिडी

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की कई घोषणाएं

Bihar: Nurse injects empty syringe to ‘vaccinate’ man in Saran ,nurse suspended

इस बीच वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर चल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 पहुंच गया है।

Related Post