दिल्ली में एक सप्ताह बढ़ा लॉकडाउन, कल से मेट्रो भी होगी बंद

By  Arvind Kumar May 9th 2021 12:48 PM

नई दिल्ली। दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी।

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कल केजरीवाल ने कहा था कि अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं तो 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए। दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली है।

Tamil Nadu announces two-week complete lockdown from May 10यह भी पढ़ें- दिल्ली में वैक्सीन की कमी, केजरीवाल बोले- हमें हर महीने चाहिए 80-85 लाख वैक्सीन

यह भी पढ़ें- अनिल विज बोले- सियासत का मुद्दा बन गया कोरोना

Farmers Protest today Against lockdown imposed by the Punjab government in Punjab today

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विशेषज्ञों और केंद्र सरकार से अपील की है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जल्द किसी वैक्सीन का इंतजाम किया जाए।

Related Post