गुरुग्राम में टिड्डी दल का हमला

By  Arvind Kumar June 27th 2020 12:44 PM -- Updated: June 27th 2020 01:36 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी में सुबह होते-होते टिड्डी दल ने लाखों की संख्या में हमला बोल दिया। गुरुग्राम के दर्जनों इलाको में टिड्डी दल ने हमला बोला है। टिड्डी दल ने राजेन्द्र पार्क, धनकोट, धनवापुर, सूरत नगर, सेक्टर 5, पालम विहार की ओर से हमला किया और धीरे-धीरे यह टिड्डी दल गुरुग्राम के बाकी हिस्सों में भी तांडव मचाने को बेकरार दिखा।  टिड्डी दल अब गुरुग्राम को पार कर दिल्ली की ओर घुसने की तैयारी में है। हवा का बहाव काफी तेज है और इसी के चलते टिड्डी दल काफी तेजी से इलाकों में फैलता जा रहा है। आपको बता दें कि टिड्डी दल के हमले को लेकर हालांकि गावों के इलाकों में जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जरूर जारी की थी लेकिन शहरी एरिया के लोगों में टिड्डी दल के हमले को लेकर जागरूकता का अभाव था और इसी के चलते साइबर सिटी वासियों को काफी मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ा। गौर हो कि पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने पूरे देश के किसानों को परेशानी में डाल दिया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में ये टिड्डियां पहुंच गई हैं और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं। ---PTC NEWS---

Related Post