पिस्तौल के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट, कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

By  Arvind Kumar April 12th 2021 09:40 AM

रेवाड़ी। रोहतक-रेवाड़ी हाईवे नंबर-71 स्थित गांव पाल्हावास के समीप एक पैट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश कार में सवार होकर आए और पिस्तौल के दम पर सेल्समैन से करीब 30 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Loot in Petrol Pump पिस्तौल के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट, कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लूटपाट की घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार रोहतक-रेवाड़ी हाईवे नंबर 71 पर स्थित गांव पाल्हावास के समीप गांव निवासी मीनाक्षी ने ओम फिलिंग स्टेशन के नाम से पैट्रोल पंप खोला हुआ है। रविवार की सुबह करीब 7 बजे एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार आ रूकी तथा कार चालक ने 1100 रुपये का पैट्रोल डालवाकर दो हजार रुपये का नोट दे दिया।

Loot in Petrol Pump पिस्तौल के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट, कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें- भारत में अक्टूबर तक 5 और कोरोना वैक्सीन होंगी उपलब्ध

यह भी पढ़ें- हिमाचल आने पर दिखानी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट

Loot in Petrol Pump पिस्तौल के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट, कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

इस दौरान सेल्समैन विजय सिंह शेष रुपये वापस देने लगा तो कार में सवार चार बदमाशों ने उस पर पिस्तौल तान दी तथा उसके पास से 29 हजार चार सौ 60 रुपये लूट लिए। सेल्समैन द्वारा शोर मचाने पर चारों बदमाश कार में सवार होकर झज्जर की ओर भाग गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी तथा बदमाशों की धरपकड़ के लिए हाईवे पर नाकाबंदी कर दी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Related Post