समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने से इलाज के अभाव में युवक ने तोड़ा दम

By  Arvind Kumar February 3rd 2019 05:10 PM -- Updated: February 4th 2019 10:11 AM

फतेहाबाद। स्वास्थ्य विभाग के दावों की उस समय पोल खुल गई जब समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने से इलाज के अभाव में युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक युवक को खून की उल्टियां लगी थी जिसपर पड़ोसी बार-बार 108 नंबर पर फोन कर रहे थे।

Patient पीड़ित को ऑटो में अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बार-बार डायल करने पर भी एंबुलेंस कंट्रोल रूम का आपातकालीन नंबर नहीं मिला।

Emergency 'बार-बार डायल करने पर भी एंबुलेंस कंट्रोल रूम का आपातकालीन नंबर नहीं मिला'

मजबूरन पीड़ित को ऑटो में अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंपति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप, परिजनों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

Related Post