नहर में कूदा व्यक्ति, लोगों ने जान जोखिम में डालकर जिंदा बचा लिया

By  Arvind Kumar September 22nd 2020 03:09 PM -- Updated: September 22nd 2020 03:12 PM

यमुनानगर। (अशोक यादव) पश्चिम यमुना नहर के पुल से एक व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी। पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में व्यक्ति पानी की लहरो में बहता हुआ नजर आया। आसपास के लोगों ने जब इसे देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया।

Man jumped into canal, people risked their lives to save him (1)

educare

लोगों के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनते ही कुछ लोग पानी में डूब रहे व्यक्ति की मदद के लिए आगे आए और वह भी नहर में कूद गए। नहर में पानी की गहराई भी काफी थी और ऐसे में पानी में गोते खा रहा व्यक्ति मदद के लिए कूदे हुए युवकों की पहुंच से दूर होता जा रहा था।

यह भी पढ़ें: हरियाणा एसटीएफ का नशे के सौदागरों पर बड़ा प्रहार

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में 40 यात्री घायल, चालक-परिचालक को भी चोटें

Man jumped into canal, people risked their lives to save him (1)

जैसे तैसे यह लोग इस व्यक्ति के पास पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की। हालांकि जिस रस्सी की मदद से व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी। वह भी टूट गई और ऐसे में व्यक्ति को बचाने के लिए पानी में कूदे युवकों ने गले में डाले हुए गमछे की मदद से उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। आखिरकार शख्स को पानी से बाहर निकाल लिया गया।

Man jumped into canal, people risked their lives to save him (1)

पीड़ित अपनी परिवारिक समस्या के चलते नहर में कूदा था। ऐसा पीड़िता ने पुलिस में बयान दिया है। बहरहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Related Post