सुरक्षित माना जाने वाला रोहतक भी अब आया कोरोना की चपेट में

By  Arvind Kumar July 14th 2020 08:45 AM

रोहतक। (अंकुर सैनी) लॉकडाउन के दौरान कोरोना पर काबू पाने वाला रोहतक अब बड़ी तेजी के साथ संक्रमण की चपेट में आ रहा है। अब तक तकरीबन एक हजार पॉजिटिव केस रोहतक में पाए जा चुके हैं, जिनमें साढ़े 300 से ज्यादा केस एक्टिव हैं। शहर की गांधी कैंप मार्केट कोरोना का हॉटस्पॉट बनती जा रही है, जिस कारण जिला प्रशासन ने गांधी कैंप और इसके आसपास की कालोनियों को कंटेंटमेंट जोन में डाल दिया है और बाजार की सभी दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए।

रोहतक की गांधी नगर मार्केट, इसमें हर रोज हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाजारों को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।

बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी तो दुकानदारों ने रेहड़ी फड़ी लगाने वालों पर आरोप लगाया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे, जिस कारण से संक्रमण फैला है। अभी तक तकरीबन 50 कोरोना पॉजिटिव केस गांधी कैंप और उसके आसपास की कालोनियों जवाहर नगर, पटेल नगर आदि में मिल चुके हैं।

Market Closed as Rohtak comes under the grip of Corona

पूरा बाजार बंद होने के कारण यहां के दुकानदार काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि उन्होंने तो नियमों की पालना की, लेकिन रेहड़ी फड़ी वाले इसकी अनदेखी करते हैं, यहां पर कोरोनावायरस के केस बढ़ रहे हैं लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। प्रशासन ने पूरे बाजार को बंद करवा दिया, अब हम ना तो अपनी दुकान खोल सकते और ना ही अपने घर से भी बाहर निकल सकते।

---PTC NEWS---

Related Post