नए साल में ग्राहकों को तोहफा देगी Maruti Suzuki, जानिए क्या होगा खास?

By  Arvind Kumar December 14th 2020 12:12 PM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) नए साल में ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी फिर से डीजल कारों का उत्पादन शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है।

Maruti Car Prices Online 2021 नए साल में ग्राहकों को तोहफा देगी Maruti Suzuki, जानिए क्या होगा खास?

SUV और MPV वाहनों की मांग अच्छी होने के चलते मारुति फिर डीजल वाहन क्षेत्र में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी Ertiga और Vitara Brezza मॉडलों को BS-VI डीजल इंजन में पेश करने जा रही है।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद

Maruti Car Prices Online 2021 नए साल में ग्राहकों को तोहफा देगी Maruti Suzuki, जानिए क्या होगा खास?

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित DIG (जेल) लखविंदर जाखड़ ने किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा

कंपनी मानेसर के प्लांट में डीजल इंजन की इन गाड़ियों को बनाएगी। इसके लिए मानेसर के पावरट्रेन संयंत्र को शुरू कर दिया गया है। जल्द ही मारुति के डीजल वेरिएंट घरेलू बाजार में उतारे जाएंगे।

Maruti Car Prices Online 2021 नए साल में ग्राहकों को तोहफा देगी Maruti Suzuki, जानिए क्या होगा खास?

बता दें कि भारत में (BS VI) उत्सर्जन मानक लागू होने के बाद कंपनी ने डीजल मॉडल बंद कर दिए थे। ऐसे में जो लोग Maruti की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं वो एक बार डीजल वेरिएंट के बारे में भी जानकारी जुटा लें।

Related Post