महेंद्रगढ़ की बेटी ने गरीबी में भी हर बाधा को किया पार, 33वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

By  Vinod Kumar September 5th 2022 05:58 PM -- Updated: September 5th 2022 06:24 PM

महेंद्रगढ़: हरियाणा के करनाल जिले के कर्ण स्टेडियम में 33वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ के नायन गांव की मीना ने हर्डल रेस में गोल्ड मेडल जीत नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद आज ग्रामीणों के दवारा जोरदार स्वागत किया गया। मीना के लिए ये सफर आसान नहीं था। गांव में किसी भी प्रकार का कोई खेल ग्राउंड नहीं है और ना ही संसाधन। बावजूद इसके भी मीना ने हार नहीं मानी और खेल की तैयारी के लिए हिसार पहुंची।



मीना इससे पहले भी स्टेट लेवल पर मेडल जीत चुकी हैं। ग्राउंड ना होने की वजह से अपने दादाजी के साथ मिलकर सुबह 4:00 बजे उठकर अभ्यास किया और तैयारी कर नेशनल में गोल्ड मेडल जीत कर दिखाया।



मीना के आर्थिक परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है। हरियाणा सरकार की तरफ से भी किसी प्रकार की कोई मदद भी आज तक मीना को नहीं मिल पाई। मीना ने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से उसे अभी तक किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं मिल पाई और ना ही गांव में स्टेडियम का निर्माण हो पाया।

 

Related Post