8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए बिक्रम मजीठिया, कल होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

By  Vinod Kumar February 24th 2022 03:46 PM -- Updated: February 24th 2022 03:50 PM

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को मोहाली कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। ड्रग्स केस में मोहाली (Mohali) कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले बिक्रम सिंह मजीठिया ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए गुरुवार सुबह मोहाली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

इससे पहले आज बिक्रम मजीठिया ने मोहाली कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। बिक्रम सिंह मजीठिया ने मोहाली कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी भी लगाई है. वहीं, उनकी पक्की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। मोहाली कोर्ट शुक्रवार को बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। गुरुवार को सुबह बिक्रम मजीठिया ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को मानते हुए मोहाली कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को जैसे ही बिक्रम मजीठिया जिला अदालत पहुंचे तब वहां पर पहले ही पंजाब पुलिस की टीमें पहुंच चुकी थी। इसके बाद मजीठिया की तरफ से सरेंडर किया गया और जमानत के लिए याचिका लगाई गई। इस दौरान अदालत नियमित केसों की सुनवाई कर रही थी।

Drugs case: SAD leader Bikram Singh Majithia surrenders in Mohali court

अदालत ने पुलिस से पूछा कि क्या आप मजीठिया से कोई पूछताछ करना चाहते हैं। इस पर पुलिस ने कहा कि हमारे पास कई सवाल हैं, जिनके बारे में हम मजीठिया का पक्ष जानना चाहते हैं। इसके बाद अदालत ने पुलिस को अदालत के साथ लगते कमरे में मजीठिया से पूछताछ करने के लिए 1 घंटे का समय दिया था।

बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी पर पंजाब चुनाव में हिस्सा लेने की वजह से रोक लगी हुई थी। 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को 23 फरवरी तक बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि साफ कर दिया था कि बिक्रम मजीठिया को 23 फरवरी के बाद मोहाली कोर्ट में जाकर सरेंडर करना होगा।

Related Post