सीआईए पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो किलो 600 ग्राम अफीम पकड़ी

By  Arvind Kumar December 14th 2020 09:20 AM

सिरसा। जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने करीब पांच लाख रुपए कीमत की अफीम बरामद कर दो तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को काबू कर उनके कब्जा से भारी मात्रा में अफीम बरामद की है। [caption id="attachment_457514" align="aligncenter" width="700"]CIA Police Sirsa सीआईए पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो किलो 600 ग्राम अफीम पकड़ी[/caption] उन्होंने बताया कि प्रथम घटना में सीआईए स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिलने पर गांव माधोसिघाना क्षेत्र से कार सवार एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की है। उन्होंने बतलाया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दिलप्रीत सिंह उर्फ गोना पुत्र सुखदेव सिंह वासी मल्लेकां के रूप में हुई है। पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे नाम पता मालूम कर इस संबंध में सदर थाना सिरसा में सप्लायर समेत दो व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। [caption id="attachment_457512" align="aligncenter" width="700"]CIA Police Sirsa सीआईए पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो किलो 600 ग्राम अफीम पकड़ी[/caption] वहीं उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में सीआईए स्टाफ के उप निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रानियां क्षेत्र से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद की है। उन्होंने बतलाया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरोतम कुमार उर्फ बब्बू पुत्र मुलखराज वासी वार्ड न. 5 रानियां के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित DIG (जेल) लखविंदर जाखड़ ने किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा [caption id="attachment_457515" align="aligncenter" width="700"]CIA Police Sirsa सीआईए पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो किलो 600 ग्राम अफीम पकड़ी[/caption] पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे नाम पता मालूम कर इस संबंध में थाना रानियां में दो व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि काबू किया गया आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसको नियानुसार कोरनेटेन किया जाएगा।

Related Post