25 हजार रूपये का ईनामी व उदघोषित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By  Arvind Kumar March 16th 2021 10:48 AM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है। इसी के अन्तर्गत एसटीएफ स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड तथा उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी जसबीर उर्फ बाला पुत्र ईश्वर निवासी पान्ची जाटान हाल केडी नगर गन्नौर जिला सोनीपत का रहने वाला है।

उप पुलिस अधीक्षक गन्नौर जोगेन्द्र सिंह राठी ने पत्रकारों को बताया कि गत 23 फरवरी 2012 को प्रमोद पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी केडी नगर गन्नौर ने थाना गन्नौर में आरोपी जसबीर के खिलाफ शिकायत दी थी।

Proclaimed Offender Arrested 25 हजार रूपये का ईनामी व उदघोषित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें- किसानों ने सीएम, डिप्टी सीएम सहित विधायक का पुतला फूंका

यह भी पढ़ें-नहर में मिला लड़की का शव, शरीर पर चोट के निशान

शिकायत में आरोप था कि जसबीर उर्फ बाला व एक अन्य व्यक्ति ने चाकू से रोमी पर वार किया। जिससे उसकी काफी गर्दन कट गई और सन्दीप भी बीच बचाव में घायल हो गया था। बाद में रोमी उर्फ शौभित की मृत्यु हो गई। इस घटना का भारतीय दण्ड सहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।

25 हजार रूपये का ईनामी व उदघोषित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गिरफ्तार आरोपी जिला कारागार सोनीपत से दिनांक 02 दिसम्बर 2013 को अपनी मां की बिमारी का ईलाज करवाने के लिए 23 दिन की छुटटी आया था। उसके बाद वापिस जिला कारागार ना जाकर भूमिगत हो गया था। कोर्ट द्वारा इसे वर्ष 2014 में फरार आरोपी घोषित किया गया था। इसके उपरान्त सोनीपत पुलिस द्वारा इस पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।

Proclaimed Offender Arrested 25 हजार रूपये का ईनामी व उदघोषित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस बीच एसटीएफ स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक सतीश देशवाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोजबीन करते हुये उक्त ईनामी बदमाश जसबीर उर्फ बाला पुत्र ईश्वर निवासी पान्ची जाटान हाल केडी नगर गन्नौर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए मध्यप्रदेश व पंजाब व अन्य स्थानों पर छिपता रहा। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा।

Related Post