उत्तरी भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पंजाब में गिरफ्तार, हरियाणा में कई वारदातों को दिया था अंजाम

By  Arvind Kumar June 10th 2019 05:25 PM -- Updated: June 10th 2019 05:28 PM

चंडीगढ़। रूपनगर पुलिस ने उत्तरी भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अक्षय को धर दबोचा है। अक्षय पर पंजाब समेत दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इसके अलावा इसके ऊपर एक 4 लाख और दूसरा एक लाख का ईनाम भी है। मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय को नूरपुर बेदी के नजदीक पढ़ते गांव से पकड़ा गया है। यह भी पढ़ें : कठुआ मामले में 3 दोषियों को उम्रकैद, तीन को पांच-पांच साल की जेल [caption id="attachment_305176" align="alignleft" width="300"]Gangster-akshay उत्तरी भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पंजाब में गिरफ्तार, हरियाणा में कई वारदातों को दिया था अंजाम[/caption] रूपनगर जिले के एसएसपी ने इस बारे बताया कि अक्षय के पास से तीन देसी पिस्तौल सहित गोलियां जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर अक्षय की हरियाणा सहित पंजाब और राजस्थान में गतिविधियां थीं। अक्षय गैंगस्टर राजू बिसोड़ी के साथ जुड़ा था और जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा था।

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post