भारत ने बनाई कोरोना वायरस टेस्टिंग किट, कीमत काफी कम, रिजल्ट 100 फीसदी

By  Arvind Kumar March 24th 2020 12:33 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैज्ञानिक दिन रात खोज में जुटे हुए हैं। इस बीच वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए एक विशेष किट मात्र एक सप्ताह में तैयार कर दी है। यह किट करीब ढाई घंटे में ही रिजल्ट बता देगी साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि इसका रिजल्ट भी 100 फीसदी सही आएगा।

Mylab Company developed test kit for COVID-19

अभी तक भारत में जर्मनी की बनी हुई किट का इस्तेमाल किया जा रहा था। ये किट करीब साढ़े सात घंटे में रिजल्ट बतातीं थी। साथ ही इनकी कीमत भी काफी ज्यादा थी। ऐसे में देश में बनी यह किट काफी कारगर सिद्ध हो सकती है। इस किट का निर्माण Mylab कंपनी ने किया है।

इस किट के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह कोरोना वायरस को शुरुआत में ही पकड़ सकती है। इस किट को सभी तरह की अप्रूवल भी मिल गई है। ऐसे में जल्द ही किट मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगी।

---PTC NEWS---

Related Post