भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी की धमकी कहा भारत को सौंपने पर कर लूँगा आत्महत्या

By  Ajeet Singh November 7th 2019 11:58 AM

चंडीगढ़। ब्रिटेन कि जेल में बंद भारत के भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जमानत याचिका यूके कि अदालत ने बुधवार को एक बार फिर से ख़ारिज कर दी है और नीरव मोदी की जमानत याचिका कल पाचंवी बार ख़ारिज की गई। ब्रिटेन की अदालत के इस फैसले से बौखलाये नीरव मोदी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर उसे भारत वापस भेजा जाता है, तो वह आत्महत्या कर लेगा इसके साथ ही उसने इलज़ाम लगाते हुए कहा कि उसे जेल में तीन बार पीटा भी गया हालाँकि अदालत पर उसकी इन सब बातों का कोई असर नहीं हुआ और अदालत ने एक बार फिर उसकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी।

Neerav Modi भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी की धमकी कहा भारत को सौंपने पर कर लूँगा आत्महत्या

49 वर्षीय नीरव मोदी वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपने वकील हुगो कीथ क्यूसी के साथ पेश हुआ था। नीरव मोदी ने कई बार अपनी बातों से कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश भी की लेकिन अदालत ने जमानत के लिए उसकी पांचवीं अपील को भी नकार दिया। नीरज के वकील ने दावा करते हुए कहा कि वेंड्सवर्थ जेल में उसके साथ 2 बार मारपीट हुई। वकील ने बताया कि मंगलवार को सुबह जेल में बंद दो कैदी उसके कमरे में आये और उन्होंने नीरव को घूंसा मारा और जमीन पर गिराते हुए काफी पिटाई करी। नीरव पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े दो अरब डॉलर के धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। नीरव ने अपनी दलील में ये भी कहा कि

अगर उसे भारत भेजे जाने का फैसला दिया गया होता तो वह खुद को खत्म कर लेता। उसने फिर कहा कि उसे भारत में निष्पक्ष ट्रायल की उम्मीद नहीं है

यह भी पड़ें :बढ़ते प्रदूषण के चलते सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियां अगले आदेश तक बन्द 

---PTCNews---

Related Post