डिलीवरी के दौरान मां-बच्चे की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

By  Arvind Kumar April 2nd 2019 01:47 PM -- Updated: April 3rd 2019 10:04 AM

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर में डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत हो गई। मामला यमुनानगर के कस्बे रणजीतपुर के स्थानीय अस्पताल का है, जहां स्थानीय निवासी रमेश कुमार की लड़की की डिलीवरी रणजीतपुर अस्पताल में होनी थी। आरोप है कि डॉक्टरों ने पीड़िता की रिपोर्ट देखे बिना, कोई भी जांच ना करते हुए ही महिला की डिलीवरी करनी चाही। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही इस हद तक बढ़ गई कि महिला की डिलीवरी लेबर हाउस में ना करवा कर बाहर बैड पर ही की जा रही थी, जिससे बेहतर इलाज ना मिलने पर डिलीवरी के तुरंत बाद ही जच्चा-बच्चा ने दम तोड़ दिया।

Hospital आरोप है कि डॉक्टरों ने पीड़िता की रिपोर्ट देखे बिना, कोई भी जांच ना करते हुए ही महिला की डिलीवरी करनी चाही।

जानकारी के मुताबिक अस्पताल में दोनों की मौत के बाद उनके शवों को काफी देर एक कार की सीट पर रखा हुआ था, जिसे देख परिजनों का गुस्सा अस्पताल के प्रशासन और डॉक्टरों पर फूट गया। अस्पताल में परिजनों के हंगामे से मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को शांत करवाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को सिविल अस्पताल जगाधरी भेज दिया गया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के हिसाब से कारवाई करेगी।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: मरीज के इलाज में लापरवाही पड़ी भारी, दो डॉक्टर सस्पेंड दो को नोटिस जारी

Related Post