नौकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 68 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

By  Arvind Kumar December 24th 2019 01:52 PM

बहादुरगढ़ (प्रदीप धनखड़)। बहादुरगढ़ में एयर इंडिया के पांच कर्मचारियों से एक करोड़ 68 लाख रुपए की ठगी हो गयी। पीड़ित कर्मचारियों से उनके बेटे, भांजे और साले को रेलवे में फर्स्ट क्लास अधिकारी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई। अपराध शाखा टू पुलिस ने ठगी के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बलवान नाम के शख्स को पुलिस ने बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया है। इससे पहले बलजीत नाम के मुख्य आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

One crore 68 lakh cheated in the name of getting jobs, one arrested नौकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 68 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ठगी के इस गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड एयर इंडिया का रिटायर्ड कर्मचारी बलजीत है। बलजीत ने अपने बेटे प्रतीक, साथी बलवान और संदीप के साथ मिलकर ठगी की पूरी साजिश रची और उसके बाद एक-एक करके एयर इंडिया से जुड़े लोगों को ही शिकार बनाता गया। आरोपियों ने एच एल सिटी के रहने वाले रोहतास से 45 लाख में बेटे, आन्नद से 31.50 लाख में बेटे, सुरेश से 31 लाख में भांजे, जयभगवान से 36 लाख में साले और सुरेंद्र से 25 लाख रुपए में बेटे को नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए थे। लेकिन जब नौकरी नहीं मिली और पैसा भी नहीं मिला तो पीड़ित रोहतास दलाल की शिकायत पर बहादुरगढ़ पुलिस ने 14 मई 2019 को एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद बलजीत को गिरफ्तार किया गया और अब बलवान को गिरफ्तार कर लिया है।

One crore 68 lakh cheated in the name of getting jobs, one arrested नौकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 68 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दोनों के कब्जे से कुल 90 हजार की बरामदगी की गई है। डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि आरोपियों ने ठगी के पैसे से दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदी है। अब उन प्रोपर्टियों को भी केस के साथ अटैच किया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली, द्वारका के पूर्ण नगर में मोनोपली बिल्डिंग टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड नाम से दफ्तर चलाते थे और वंही से ठगी की प्लानिंग करते थे। ठगी के इस गिरोह में बलजीत के साथ उसका बेटा प्रतीक भी शामिल है। प्रतीक और संदीप की गिरफ्तारी अभी बाकी है जिसके लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: ये है सरकारी बाबुओं का हाल! औचक निरीक्षण में हुए चौंकाने वाले खुलासे

---PTC News---

Related Post