करीब ढाई लाख की एक किलो अफीम सहित ट्रक सवार दो व्यक्ति काबू

By  Arvind Kumar October 3rd 2020 02:39 PM -- Updated: October 3rd 2020 02:41 PM

चंडीगढ़। जिला सिरसा में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर उधम सिंह चौक ऐलनाबाद क्षेत्र से ट्रक सवार दो व्यक्तियों को करीब ढाई लाख रुपए की एक किलोग्राम अफीम के साथ काबू किए है। One kilogram of opium weighing around 2.5 lakhs recovered educareइस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर वजीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान ट्रक चालक गुरमीत पुत्र इकबाल व गुरदेव पुत्र सूरत सिंह निवासियान सैनपाल, जिला सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: पुलिस का शिकंजा, दवा विक्रेता 75000 प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू One kilogram of opium weighing around 2.5 lakhs recovered सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए डबवाली के उप निरीक्षक राजाराम ने एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर उधम सिंह चौक ऐलनाबाद क्षेत्र में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू की थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उक्त ट्रक सवार व्यक्तियों से एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई। यह भी पढ़ेंड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने की अनिवार्यता खत्म One kilogram of opium weighing around 2.5 lakhs recovered सीआईए प्रभारी ने बताया कि यह ट्रक मध्य प्रदेश के झाबरा क्षेत्र से आया था और उसे पंजाब में जाना था। ट्रक में दाल भरी हुई थी। पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post