Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

पुलिस का शिकंजा, दवा विक्रेता 75000 प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू

Written by  Arvind Kumar -- October 03rd 2020 09:50 AM -- Updated: October 03rd 2020 10:06 AM
पुलिस का शिकंजा, दवा विक्रेता 75000 प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू

पुलिस का शिकंजा, दवा विक्रेता 75000 प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र जिले से प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 75,000 नशीली गोलियां बरामद इस सिलसिले में एक केमिस्ट शॉप मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रतिबंधित गोलियों के एक सप्लायर को भी काबू किया है। 75K banned tablets seized from medicos owner Haryana Newseducare हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किशोर कुमार जो खानपुर कोलियां में किशोर मेडिकोज के नाम से दवाइयों की दूकान करता है अपने मेडिकल स्टोर की आड़ में आस पास के इलाके में नशीली गोलियां सप्लाई करने/बेचने का काम करता है। जब वह अपनी कार में लाडवा की तरफ से भारी मात्रा में नशीली गोलियां लेकर पिपली की तरफ आ रहा था तो एक नाके पर कार को रोक की तलाशी ली तो उसमें 75,000 माइक्रोलिट टैबलेट बरामद हुई। 75K banned tablets seized from medicos owner Haryana Newsआरोपी को पकड़ने के बाद, पुलिस ने ड्रग कंट्रोल ऑफिसर, कुरुक्षेत्र को सूचित किया। तथ्यों की पुष्टि करने के बाद, आरोपी किशोर कुमार के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें: …जब हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस को हिरासत में ले लिया! 75K banned tablets seized from medicos owner Haryana News प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने जब्त गोलियां कुरुक्षेत्र जिले के मेहरा गांव के निवासी से खरीदी थीं। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने सप्लायर सुशील कुमार उर्फ पिंटू को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को और पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। यह भी पढ़ें: गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार वहीं एक अन्य घटना में, फतेहाबाद जिले में पुलिस ने दो मोटर साइकिल सवार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10,000 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये गोलियां गैबीपुर के एक व्यक्ति से खरीदी थीं। पुलिस ने सप्लायर को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। आगे की जांच जारी है।


Top News view more...

Latest News view more...