सूरजकुंड मेले में हाथ से बने आर्गेनिक प्रोडक्ट का स्टॉल, जमकर हो रही खरीददारी

By  Arvind Kumar February 16th 2019 04:41 PM

फरीदाबाद। सूरजकुंड मेले में आई किसान महिला के हाथ से बने आर्गेनिक उत्पाद (Organic Products) लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। दिल्ली की मित्रोल गांव की रहने वाली किसान सनेहलता मेले में "अपना किसान अपनी दुकान" नामक स्टॉल पर अपने हाथ से बने आर्गेनिक सामान जैसे आचार, बिस्कुट, एलोवेरा जैल, शेम्पू , साबुन, तुलसी ड्रॉप्स, आंवला जूस और रोस्टेड बाजरा जैसे अन्य कई प्रोडेक्ट लेकर आई है जिन्हें लोग पसंद ही नहीं बल्कि खरीद भी रहे हैं। किसान महिला का कहना है कि यह आर्गेनिक प्रोडक्ट 100 प्रतीशत शुद्ध हैं जिन्हें लोग जमकर खरीद रहे है।

Organic product ओर्गेनिक प्रोडक्ट की लोग जमकर कर रहे खरीददारी

महिला ने बताया कि किसानों द्वारा अब एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन) का गठन किया गया है, जिसका हेडक्वार्टर पलवल में है। यह संस्था किसानों द्वारा अपनी पैदावार से प्रोडक्ट तैयार कर उसे बिना किसी बिचौलिए के अपनी ही दुकान पर बेचने के लिए बनाया गया है। जिससे किसानों को उसका सीधा लाभ होगा। देश के विभिन्न राज्यों से किसान अब इस संस्था के साथ जुड़ रहे हैं।

Organic Products In Surajkund फार्मर महिला सनेहलता

यह भी पढ़े: हाथों से बना है रसोई का यह सामान, हाथों हाथ खरीद रहे लोग

Related Post