COVID19 Update: देश में सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख से कम

By  Arvind Kumar July 28th 2021 01:24 PM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID के 43,654 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 41,678 रिकवरी और 640 मौतें दर्ज़ की गई हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,99,436 है, जिसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

The national coronavirus recovery rate improved to 97.39 per cent.इस बीच वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर है। कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक देशभर में कुल 44,61,56,659 डोज़ दी गई हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6641 घटकर 85447 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 12645 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6058751 हो गयी है जबकि 245 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131859 हो गया है।

Related Post