जब सूरजकुंड मेले में अचानक प्रकट हुआ "जिन्न"

By  Arvind Kumar February 11th 2019 01:51 PM -- Updated: February 11th 2019 01:53 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) सूरजकुंड मेले में लोग जब खरीददारी कर रहे थे और मेला घूम रहे थे तभी उनके बीच "क्या हुकुम है मेरे आका" कहते हुए एक जिन्न प्रकट हो गया जिसे देख बच्चे डरने लगे। दरअसल राजस्थान से आये बहरूपिये कलाकार फिरोज ने जिन्न का रूप धारण कर मेले में आए लोगों को हैरान कर दिया।

Jinn in surajkund जिन्न को देख बच्चे डरने लगे

हूबहू असली जिन्न जैसे दिखने वाले बहरूपिये को देख बच्चे डरने लगे लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि यह असली जिन्न नहीं बल्कि एक कलाकार है तो मेला दर्शकों ने अपने बच्चों समेत जिन्न को घेर लिया और उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे।

selfie with Jinn जिन्न के साथ सेल्फी लेते लोग

मेला दर्शकों को यह जिन बहुत पसंद आया। साथ ही दर्शकों ने जिन्न की डायलॉग डिलीवरी को खासा पसंद किया। राजस्थानी कलाकार फिरोज ने बताया कि मेले में पहली बार उसने जिन्न का भेष धारण किया है जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है।

Surajkund Mela 'जो हुकुम मेरे आका'

इससे पहले वह श्री कृष्ण, रावण और शिवजी का रूप धारण कर इसी तरह मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करता रहा है।

Related Post