सात दिन में छठी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी कर रहा 'त्राहिमाम'

By  Vinod Kumar March 28th 2022 10:40 AM

पेट्रोल-डीजल के दामों ने किया आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है। सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की गई है। बीते मंगलवार से बढ़ोत्तरी की शुरुआत हुई और तब से इजाफा लगातार जारी है। सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे और डीजल में 27 पैसे की वृद्धि हुई है। अभी कल यानी रविवार को ही पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। अगर कच्चे तेल की बात करें तो सोमवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 114 डॉलर प्रति बैरल के रेट से चल रहा था। इस तरह अबतक छठवीं बार में कुल 3.99 रुपये प्रतिलीटर पेट्रोल और 4.02 रुपये प्रतिलीटर डीजल में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.44 रुपये और डीजल के लिए 90.77 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को फिर बढ़ाई गईं। अगले ही दिन यानी 23 मार्च को इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई. तब से अब तक दोनों ही ईंधन तेल छह बार महंगे हो चुके हैं। ‘CRISIL Research' के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में 9 से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है। सोमवार की बढ़ोतरी के बाद से अब तक तेल 4 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Related Post