10 दिनों में 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितने बढ़े रेट

By  Vinod Kumar March 31st 2022 10:34 AM -- Updated: March 31st 2022 03:29 PM

तेल कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। आज 80 से 84 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए गए हैं। मालूम हो कि पिछले दस दिनों में नौवीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तेल कंपनी IOCL के ताजा रेट्स के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 84 पैसे का इजाफा हुआ है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 116.72 रुपये जबकि डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर है। इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।  

Related Post