PM Modi security laps: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, चन्नी सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी

By  Vinod Kumar January 6th 2022 02:06 PM -- Updated: January 6th 2022 02:35 PM

PM Modi Modi security laps: पीएम मोदी का काफिला (Prime Minister Convoy) बुधवार को फिरोजपुर में मुदकी के पास फ्लाई ओवर पर लगभग 20 मिनट तक फंसा रहा। सबसे बड़ी बात बात यह है कि इस स्थान से पाकिस्तान का बॉर्डर (pakistan border) सिर्फ 50 किलोमीटर ही दूर है। इस नजरिए से भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा (Prime Minister Security) के साथ बड़ी चूक हुई है। अब एक तरफ ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब की चन्नी सरकार ने मामले की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी बना दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना के समक्ष मेंशन किया गया है। चीफ जस्टिस की बेंच इसपर शुक्रवार को सुनवाई का फैसला कर सकती है।   जानकारी के मुताबिक, सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने इस मामले से जुड़ी जनहित याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि इस तरह की सुरक्षा में चूक स्वीकार्य नहीं की जा सकती। याचिका में सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने पंजाब सरकार को उचित निर्देश देने, उत्तरदायी लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। कहा गया है कि इस तरह की आगे ऐसी चूक नहीं होगी। PM Modi's security breach: Punjab constitutes high-level committee to probe lapses during PM's visit   प्रदर्शनकारियों द्वारा बुधवार को पंजाब में पीएम मोदी का काफिला रोकने के बाद से पंजाब सरकार घिरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर पंजाब सरकार अब एक्शन में आई है। सीएम चन्नी ने इस मामले की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी गठित की है। वहीं, कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी मामले की बिना किसी कारण के तूल दे रही है। रैली स्थल पर खाली कुर्सियां होने के चलते पीएम वापस लौट गए।  

 

Related Post