अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : रांची में होगा मुख्य कार्यक्रम, पीएम 50 हजार लोगों संग करेंगे योग

By  Arvind Kumar June 20th 2019 04:54 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह छह बजे धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में लगभग पचास हजार लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे।

इस कार्यक्रम में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत 45 मिनट का योगाभ्यास होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे और उन्हें योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करने का संदेश देंगे।

यह भी पढ़ें : हिरासत में मौत मामले में बर्खास्त IPS अधिकारी संजीव भट्ट को उम्रकैद

yoga अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : रांची में होगा मुख्य कार्यक्रम, पीएम 50 हजार लोगों संग करेंगे योग

कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे रांची पहुंच जाएंगे, प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

यह भी पढ़ें : बाहर की दवाइयां खरीदकर लाने पर मरीज का इलाज करने से निजी अस्पताल का इंकार!

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post