ड्राइवर ने मालिक को दिया धोखा, दोस्तों संग घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम

By  Arvind Kumar March 8th 2020 12:43 PM

पंचकूला। (उमंग श्योराण) पंचकूला क्राइम ब्रांच 26 की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंचकूला के सेक्टर 21 के मकान नंबर 191 में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस चोरी की वारदात में उस कोठी में काम करने वाले ड्राइवर विशाल को भी गिरफ्तार किया गया था और उससे पूछताछ के बाद आरोपी ने अपने दूसरे सदस्यों का नाम बताया।

Police arrested theft accused in Panchkula ड्राइवर ने मालिक को दिया धोखा, दोस्तों संग घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम

आरोपी विशाल ने दीपक गर्ग, विमल के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों से एक डायमंड सेट, दो सोने के टोपस, 15 किलो चांदी, 7 इंपॉर्टेंट घड़ियां, 3 लाख 30 हजार नगद कैश बरामद किया गया है। इसकी जानकारी पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने एक पत्रकार वार्ता कर दी।

पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि सेक्टर 21 में एक मकान से 25 लाख का सामान चोरी हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कई टीमें बनाई और मामले में आरोपी विशाल, विमल, दीपक गर्ग को गिरफ्तार किया है। डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि घर पर काम करने वाले ड्राइवर ने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें: डाकघर में पार्सल के जरिए हो रही थी अफीम की तस्करी

---PTC NEWS---

Related Post