रॉकी मित्तल को गिरफ्तार करने पहुंची दो जिलों की पुलिस

By  Arvind Kumar March 9th 2021 11:15 AM

पंचकूला। हरियाणा सरकार में स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रह चुके जय भगवान उर्फ रॉकी मित्तल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंचकूला और कैथल पुलिस ने मिलकर रॉकी मित्तल को पंचकूला के सेक्टर 4 स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया।

Rocky Mittal Arrested रॉकी मित्तल को गिरफ्तार करने पहुंची दो जिलों की पुलिस

पहले रॉकी मित्तल को पंचकूला सेक्टर 5 पुलिस थाने ले जाया गया और वहां से कैथल पुलिस रॉकी मित्तल को कैथल ले जा रही है। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी 6 साल पहले एक जज के साथ बदसलूकी को लेकर हुई है।

यह भी पढ़ें- किसानों को मौत के लिए उकसाने को कांग्रेस नेता जिम्मेदार: कंवरपाल

यह भी पढ़ें- सदन में जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने रखी मांग, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन करे सरकार

Rocky Mittal Arrested रॉकी मित्तल को गिरफ्तार करने पहुंची दो जिलों की पुलिस

बता दें कि रॉकी मित्तल इन दिनों CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। सरकार ने पिछले दिनों उन्हें स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन से हटा दिया था।

Rocky Mittal Arrested रॉकी मित्तल को गिरफ्तार करने पहुंची दो जिलों की पुलिस

पद से हटाए जाने के बाद रॉकी मित्तल ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर तो सवाल उठाए ही थे वहीं लगातार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी हमला बोल रहे थे।

Related Post