तो इस वजह से हुई थी कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

By  Arvind Kumar June 29th 2019 03:38 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) बीते 27 जून को हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाते हुए हत्या करवाने में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों में एक महिला और उसका नौकर शामिल है। महिला हरियाणा के कुख्यात और मोस्ट वांटेड कौशल गैंग के सरगना की पत्नी है जिसे फरीदाबाद पुलिस ने हत्या में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया है।

Vikas Murder Case तो इस वजह से हुई थी कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बता दें की इस हत्या में इसके नौकर ने भी हत्या करने वाले आरोपियों को हथियार मुहैया कराए थे जिसके चलते पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। वहीं इस हत्या के पीछे हरियाणा पुलिस की नाकामयाबी भी साफ झलक रही है। बता दें कि कौशल गैंग का सरगना कौशल हरियाणा पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड था लेकिन बावजूद इसके पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई और कौशल ने विकास से पैसे के लेनदेन के चलते उसे मौत के घाट उतरवा दिया।

यह भी पढ़ें : VIDEO : संसद में इनेलो का आखिरी विकेट गिरा, मजबूत हुई बीजेपी

Vikas-Chaudhary-1 तो इस वजह से हुई थी कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई SX4 गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। अब पुलिस सीसीटीवी में दिखाई दे रहे नरेश उर्फ माले और सचिन खेड़ी सहित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पुलिस के मुताबिक पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें : VIDEO : हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोलियों से भूनकर हत्या

आपको बता दें कि दिनांक 27 जून 2019 को मृतक विकास चैधरी अपने घर से सेक्टर 9 हुड्डा मार्केट स्थित जिम में कसरत करने के लिए अपनी पर्सनल फॉर्च्यूनर से करीब 900 बजे पहुंचे थे। तभी कुछ बदमाश उनके पीछे सफेद रंग की कार से आए और गोली मारकर विकास चौधरी की हत्या कर दी थी। जिस पर थाना सेक्टर 8 में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 302,34 एवं आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post