पुलिस की अनियंत्रित बोलेरो मेले में घुसी, किशोरी और वृद्ध को कुचला

By  Arvind Kumar November 1st 2020 09:24 AM

  • पुलिस की अनियंत्रित बोलेरो मेले में घुसी
  • किशोरी और वृद्ध को कुचला
  • किशोरी की हुई मौत, वृद्ध गंभीर

कालांवालीपुलिस की अनियंत्रित बोलेरो गांव पन्नीवाला रुलदू में डबवाली रोड पर चल रहे मेले में जा घुसी। इस हादसे में अनियंत्रित बोलेरो एक बच्ची समेत दो लोगों को कुचलती हुई एक कार से जा टकराई। हादसे में गांव पन्नीवाला रुलदू की रहने वाली 14 वर्षीय राजवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कालांवाली निवासी 60 वर्षीय साधु खान घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार डबवाली,कालांवाली रोड पर स्थित वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि जयंती के मौके पर मेला लगा था। मेले के अवसर पर काफी संख्या में वह मौजूद थे और मंदिर के बाहर खिलौनों की दुकानें लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नड्डा ने विरोधियों पर साधा निशाना, कही ये बात

Police Jeep Crushes Elderly Man पुलिस की अनियंत्रित बोलेरो मेले में घुसी, किशोरी और वृद्ध को कुचला

कालांवाली पुलिस तीन आरोपितों को डबवाली अदालत में पेश करने ले जा रही थी। पन्नीवाला रुलदू के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर मेले में घुस गई और खिलौनों की दुकान लगाए बैठे साधु खान और वहां खरीदारी कर रही राजवीर कौर को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- बरोदा उपचुनाव में भाजपा बैकफुट पर

Police Jeep Crushes Elderly Man पुलिस की अनियंत्रित बोलेरो मेले में घुसी, किशोरी और वृद्ध को कुचला

यही नहीं अनियंत्रित बोलेरो एक कार तथा बाइक में टक्कर मारते हुए काफी दूर तक घसीटती चली गई। गांव के स्वागत द्वार से टकराने के बाद ही गाड़ी रुकी।

Police Jeep Crushes Elderly Man पुलिस की अनियंत्रित बोलेरो मेले में घुसी, किशोरी और वृद्ध को कुचला

बताया जाता है कि गाड़ी में पुलिसकर्मी तथा तीन मुल्जिम थे। हादसे में एक पुलिसकर्मी को चोट लगी। सूचना पाकर आई कालांवाली पुलिस मुल्जिमों को लेकर वापस कालांवाली चली गई। जबकि घायल वृद्ध और किशोरी को ग्रामीणों ने कालांवाली के अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने यहां किशोरी को मृत घोषित कर दिया।

Related Post