दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, बैन के बावजूद खूब हुई आतिशबाजी

By  Arvind Kumar November 15th 2020 09:50 AM -- Updated: November 17th 2020 02:51 PM

नई दिल्ली। दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा था लेकिन इसके बावजूद लोगों ने खूब आतिशबाजी की। नतीजा ये हुआ कि दिल्ली की हवा और जहरीली हो गई। दिल्ली और इसके पास का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के आसपास बना हुआ है।

Poor visibility in Delhi

राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार रात से धुंध की मोटी चादर छा गई है। इस वजह से कई इलाकों में विजेबिलिटी भी काफी कम हो गई। माना जा रहा है कि दिवाली के बाद जलाए गए पटाखों की वजह से हुआ।

यह भी पढ़ें- Pfizer Vaccine को लेकर वॉलंटियर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Poor visibility in Delhi दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, बैन के बावजूद खूब हुई आतिशबाजी

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 481 ('गंभीर' श्रेणी ) पर है। सुबह सैर करने आए एक व्यक्ति ने बताया, "प्रदूषण से गले में खराश हो रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ये प्रदूषण एक दिन के पटाखे की वजह से नहीं है ये तो 365 दिन रहता है सरकार को इसके लिए कुछ करना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान

Poor visibility in Delhi दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, बैन के बावजूद खूब हुई आतिशबाजी

बता दें कि कोरोना महामारी और प्रदूषण के चलते दिल्ली में पटाखे बजाने पर प्रतिबंध था। इसके साथ ही एनसीआर के इलाकों में पटाखे बजाने पर बैना था। लेकिन इस बैन का कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिला।

Related Post