देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा होली का त्योहार, राष्ट्रपति-पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को दी बधाई

By  Vinod Kumar March 18th 2022 10:54 AM -- Updated: March 18th 2022 11:05 AM

पूरे भारत में आज रंगों का त्योहार होली मनाई जा रहा है। होली के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा- होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।

Greetings-to-share-on-festival-of-colours-3

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए। आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।

Related Post