कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कोरोना को लेकर अगली रणनीति का करेंगे खुलासा

By  Arvind Kumar April 13th 2020 07:49 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल, 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा है, ‘प्रधानमंत्री @narendramodi 14 अप्रैल, 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’ कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम यह चौथा संबोधन होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने गत 24 मार्च को देशवासियों से मुखातिब होते हुए कोरोना महामारी से निपटने की रणनीति के तहत देश भर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री देशवासियों को कोरोना से लड़ने के लिए भविष्य में उठाये जाने वाले कदमों तथा पूर्णबंदी की अवधि बढ़ाने या न बढ़ाने के निर्णय से अवगत कराएंगे। पिछले शनिवार को कोरोना महामारी से निपटने की रणनीति तय करने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री ने बैठक की थी। इस बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर लगभग सहमति बन गई थी। ऐसे में देखना से होगा कि प्रधानमंत्री कल देशवासियों से क्या बात कहेंगे।

---PTC NEWS---

Related Post